Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

इंटर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को सम्मानित किया..

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्ञान गंगा इंटरमीडिएट आर्श क्लासेज में गुरुवार को इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन डायरेक्टर श्याम किशोर यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम कुमार दास ने छात्र छात्राएं को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय अपने आप में अनोखा है यहां इंटर में कुल 40 छात्र छात्राएं में 31 छात्र छात्राएं प्रथम स्थान लाना बहुत बड़ी बात है

।इन छात्र छात्राएं को कलम ,डायरी , मेंडल,कप देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। और इंदरवा उच्च माध्यमिक विद्यालय इंन्दरवा के सहायक शिक्षिका रशिदा खातुन की पुत्री साहिबा खातुन को 425 अंक लाकर जिला में लड़कियों में प्रथम स्थान लाकर जिला का नाम रौशन किया।वहीं आईसीआईसीआई बैंक फाउंडेशन विहार के हेड प्रणव कुमार ने कहा कि बहुत खुशी का छन है जो मुझे यहां बुलाया गया।यह सम्मान समारोह अपने आप में इसलिए खाश है कि लड़कों से ज्यादा लड़कियों का प्रथम स्थान आना है।आज प्रतिभा की कमी नहीं है

अभिभावक सिर्फ ध्यान दें उन्होंने कहा कि नौकरी की भी कोई कमी नहीं आप मन बनाएं आपको नौकरी जरुर मिलेगी। वहीं स्थानीय एसएसबी 51 बटालियन के सब इंस्पेक्टर केशव राम पटेल ने भी छात्र छात्राएं का हौसला अफजाई की और शुभकामनाएं दी। और पूर्व बीडीओ घनश्याम महतो ने भी विद्यालय के डायरेक्टर व छात्र छात्राएं को बधाई देते हुए कहा कि

आज के दौड़ में 40 में 31 छात्र छात्राएं प्रथम स्थान लाना अपने आप में अजुबा है।इसका मायने हैं कि यहां के छात्र छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई कर रहा है। मुझे बेहद खुशी हुई इस इलाके में अच्छी से अच्छी बढ़ाई हो रही है। वहीं सभी आएं हुए आगंतुकों ने सभी  छात्र छात्राएं में सम्मिलित किया। मौके पर  मेजर मुकेश यादव, जसवीर सिंह  शिक्षक अवधेश कुमार,संजीत कुमार,सोनु कुमार सिंह, रामजी कुमार, सुधीर कुमार, माझी राय, श्याम बाबू राय, विपिन कुमार सहि

त बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments