( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिले के डुमरा ब्लॉक के मुरादपुर गांव के निवासी श्री दिनेश दास और श्रीमति प्रमिला देवी के बड़े पुत्र रंजीत कुमार ने बीएसएससी द्वारा आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल प्रतियोगिता परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया है। जिसमे रंजीत कुमार को बिहार सचिवालय मे सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गई है। रंजीत कुमार की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता भाई और परिवार सहित अन्य ग्रामीण भी काफ़ी खुश नजर आ रहे है। रंजीत कुमार से छोटे भाई संजीत कुमार भी सरकारी जॉब मे है वर्तमान मे संजीत कुमार बाजपट्टी मे डाक सहायक के पद पर कार्यरत है।वही सबसे छोटे भाई मनोजीत कुमार भी बीपीएससी शिक्षक है। रंजीत कुमार के परिवार मे सभी लोग अच्छे पढ़े लिखें है तथा इनका परिवार बहुत ही मिलनसार है।
0 Comments