Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोनबरसा जन सुराज का संगठन के विस्तार में जुड़े सैकड़ो जन सुराजी

 


{ Prime news reporter} सोनबरसा : जन सुराज अभियान समिति के जिला प्रभारी मोहन कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के बसतपुर, जमुनिया, दलकावा, नरकटिया, इंदरवा, सहोरबा, जानकी नगर, जहदी, हरिहरपुर, विश्रामपुर, लालबंदी सोनबरसा, चिलरा, चिलरी सहित दो दर्जन गांवों में जाकर संगठन के विस्तार पर चर्चा की और गांव गांव में सदस्यता अभियान का भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को सदस्य और संगठन में जोड़ें जो निष्ठा और ईमानदारी से काम करें ।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी कार्यालय मुख्यालय में खुलेगा। और प्रशांत किशोर अभी सहरसा जिला में पद यात्रा में है उनका निर्देश है कि जल्दी हर हाल में सभी प्रखण्डों में कार्यालय खुलेगा। मौके पर ,हजारी प्रसाद,राम स्नेही दास, गौतम कुमार महतो,सोनु कुमार सिंह,राम प्रवेश यादव, वार्ड सदस्य संजय राय, महेंद्र राउत,राम अशीष राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments