Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आम मतदाताओं को प्रेरित करने के मद्देनजर,स्वीप कोषांग सीतामढ़ी के द्वारा सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



( Prime News Reporter) दिनांक 19 मार्च 2024

लोकसभा निर्वाचन –2024 में आम मतदाताओं को प्रेरित करने के मद्देनजर,स्वीप कोषांग सीतामढ़ी के द्वारा सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक, पोस्टर बैनर एवं रैलियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में पोस्टर ,बैनर, पंपलेट हैंडविल,मतदाता जागरूकता रथ, रैली, साइकिल रैली ,मशाल जुलूस, कैंडल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. 


इस क्रम में आज विभिन्न प्रखंडों में  आईसीडीएस सीतामढ़ी एवं जीविका  दीदियों के द्वारा मतदाता रैली का आयोजन कर आम जनों को जागरूक किया गया। रैली के अलावे मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन के साथ महादलित टोलों में तथा विभिन्न गांवों में डोर टू डोर भ्रमण करते हुए लोगों से संवाद स्थापित किया जा रहा है एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


साथ ही *मेरा पहला वोट देश के लिए* अभियान को मूर्त रूप देने की दिशा में विभिन्न महाविद्यालयों में युवा मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें वोट देने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे संबंधित कई एक कार्यक्रम विभिन्न महाविद्यालयों में आज आयोजित किए गए एवं युवा तथा नए मतदाताओं को जागरूक किया गया। 


Post a Comment

0 Comments