Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नेपाल के बरहथवा से अमेरिकन पिस्टल व कारतूस सहित दो भारतीय गिरफ्तार

 


नेपाल के बरहथवा से अमेरिकन पिस्टल व कारतूस सहित दो भारतीय गिरफ्तार।

-------------------------------------------------------

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया। भारत नेपाल सीमा पास नेपाल के बरहथवा बाजार से नेपाल पुलिस द्वारा दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से पकड़े गए एक बदमाश के पास से एक अमेरिकी पिस्टल तथा मैग्जीन सहित छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


नेपाल के  सर्लाही जिला पुलिस दीपेंद्र पंजियार ने बताया कि दोनों अपराधी नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत बरहथवा बाजार पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। तभी स्थानीय सामान्य परिधान वाले पुलिस बल ने शंका होने पर जिला सर्लाही डीएसपी श्री पंजियार को सूचना दी तथा जिला पुलिस द्वारा जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो एक अपराध पकड़ा गया जबकि दूसरा अपराधी भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस द्वारा पीछा करते हुए कुछ किलोमीटर पिछा करने के बाद पैर गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए दोनों अपराधियों की पहचान सीतामढ़ी जिले के सैहारा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र सन्नी कुमार ( 28 वर्ष) तथा पूर्वी चम्पारण जिले के गंगा पिपरा गांव निवासी अशोक राउत के पुत्र जितेन्द्र कुमार के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस के गोली से घायल जितेन्द्र कुमार का इलाज नेपाल के सर्लाही जिला के प्रादेशिक अस्पताल में किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments