झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर मरीज ने गंवाई जान
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
- बेला थाना क्षेत्र के भेड़रहिया गांव में झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर एक मरीज की जान चली गई। मृतक की पहचान भेड़रहिया गांव निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद नजीर के रूप में हुई है। घटना के बाद झोलाछाप चिकित्सक शव को छोड़कर भाग निकले। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसआई अभय कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे। फिर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है।
थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक नजीर के पेट में दर्द था। आरोपी झोलाछाप चिकित्सक ने परिहार से उसका अल्ट्रासाउंड कराया। अल्ट्रासाउंड देखने के बाद आरोपी चिकित्सक ने बताया कि उसके पेट में पत्थर है। जिसके लिए उसके पेट का ऑपरेशन करना पड़ेगा। नशा का इंजेक्शन लगाने के बाद लेकिन ऑपरेशन करने से पूर्व ही नजीर की मौत हो गई। नजीर की मौत के बाद चिकित्सक के चुपचाप फरार हो गए।
भेड़रहिया में मरीज की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज।
- बेला थाना क्षेत्र के भेड़रहिया गांव में 2 दिन पूर्व शनिवार को एक मरीज की मौत मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी मृतक मोहम्मद नजीर नदाफ के भाई मोहम्मद नईम नदाफ ने दर्ज कराई है। जिसमें ग्रामीण झोलाछाप चिकित्सक विजय साह, उसकी पत्नी एवं कुछ अज्ञात को आरोपित किया है। प्राथमिकी में बताया है कि नजीर के पेट में दर्द था। जिसका इलाज कराने के लिए वह सीतामढ़ी जाने की तैयारी में था। इसी बीच आरोपी विजय साह एवं उसकी पत्नी नजीर के घर पहुंचे और गांव में ही इलाज का भरोसा दिलाकर सीतामढ़ी जाने से रोक लिया। फिर ऑपरेशन के लिए गांव स्थित अपने क्लीनिक पर ले गया। ऑपरेशन के नाम पर ₹20000 भी जमा करा लिए।
इसके बाद ऑपरेशन के लिए मरीज को एक कमरे में ले गए। कुछ समय बाद ग्रामीण चिकित्सक बाहर आकर स्वजनों से बोला कि मरीज की स्थिति खराब होती जा रही है, उसे सीतामढ़ी ले जाना होगा। गाड़ी में बिठाकर मरीज को परिहार ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नजीर की मौत की खबर सुनकर परिजन बदहवास हो गए। इसी बीच आरोपी चिकित्सक वहां से भाग निकला। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया था।
0 Comments