Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#Mahashiratri कब करें कैसे करें ???

 *महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च 2024 शुक्रवार को*

--मँगलाधाम बाजपाटी संदेश:


✍🏻महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 8 मार्च 2024 में रहेगा, सूर्योदय के समय श्रवण नक्षत्र रहेगा, शुभ मुहूर्त सायं 9 बजकर 57 मिनट से प्रारंभ होकर 9 मार्च शनिवार 6 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। प्रदोष काल में मुहुर्त पूजा शाम को 6 बजकर 41मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक।


 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महावृत पूजा सदैव प्रदोष, निशीथ काल में करना चाहिए। आज के दिन भगवान शिव की पूजा चार प्रहर करने का विशेष फल होता है।

*1.प्रथम प्रहर* ---सायं 6 बजकर 18 मिनट से रात्रि 9 बजकर 28 मिनट तक।

*2.द्वितीय प्रहर* -- 9 बजकर 29 मिनट से मध्य रात्रि 12बजकर 34 मिनट तक। 

*3.तृतीय प्रहर* --12 बजकर 40 मिनट से प्रात : से 3 बजकर 50 मिनट तक।

*4.चतुर्थप्रहर* --3 बजकर 51 मिनट से प्रात: 7 बजकर 10 मिनट तक (9मार्च)।

नीशिथ काल --मध्यम रात्रि १२.१५ से १.६ तक।

 8/9 मार्च व शुक्रवार/शनिवार को पड़ने वाली इस महाशिवरात्रि का अत्यधिक ज्योतिषीय महत्त्व है। इस पर्व पर चन्द्र और शनि कुंभ राशि, मंगल मकर की उच्च राशि में होंगे। बुध  मीन व सूर्य कुंभ राशि में होंगे। गुरु ग्रह मेष राशि मे गोचर कर रहे है, शुक्र ग्रह शनि की कुंभ राशि में होंगे। ग्रहों की पुनरावृत्ति होने के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है।



महाशिवरात्रि पर्व पर आप सभी अपनी मनोकामनाएं हेतु *रुद्राभिषेक अवश्य कराये*  मंगलाधाम बाजपाटी परिवारआप की समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति अवश्य करेंगे। 

महाशिवरात्रि व्रत का पारण 9 मार्च 2024 शनिवार को प्रात: काल कर लिया जाएगा।



*✍🏻*मँगलाधाम बाजपाटी, सीतामढ़ी।

Post a Comment

0 Comments