{ Prime News Reporter} सोनबरसा महा शिवरात्रि पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मढिया धाम स्थित बाबा मानकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शुक्रवार को मढिया, पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिमी, जयनगर, भुतही, मधेसरा, घुरघुरा हनुमान नगर, दोस्तिया, सोनबरसा, इंदरवा, पिपरा परसाइन पंचायत के सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने अहले शुवह जल लेकर बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। नेपाल सीमा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु ने भाग लिया।
पंडित गुणेन्द्र मिश्र ने बताया कि फाल्गुन चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ने वैराग्य त्याग कर देवी पार्वती संग विवाह किया था और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था इसी वजह से हर वर्ष फाल्गुन चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है और महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण का विशेष महत्व होता है मान्यता है कि भक्त गण रात्रि भर नहीं सोने से जीवन के तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं विशेष कर महिलाओं का पर्व महत्वपूर्ण है।विधि व्यवस्था को लेकर दल बल के साथ थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर , पूर्व मुखिया वीरेंद्र महतो पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ किरपत महतो,राम पृत महतो, पंचायत समिति सदस्य क्रांति महतो,सोनु कुमार सिंह,जगत महतो,जिया लाल महतो मौजूद थे.
0 Comments