( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के मढिया धाम स्थित बाबा मानकेश्वर महादेव मंदिर परिसर से गांजे बाजें के साथ 501 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो मढिया गांव का परिक्रमा कर अधवारा समूह के झीम नदी पुल के समीप जेसीबी मशीन से खुदाई कर जल बोझ कर गणेश प्रतिमा स्थल पर लाया गया। मालुम हो कि इंदरवा गांव निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक शिव कुमार महतो व धर्मपत्नी ईश्वरी देवी के द्वारा भगवान गणेश के मंदिर निर्माण और प्रतिमा स्थापित के लिए लगभग 51 लाख रुपए लागत से बनाया गया।
शिक्षक शिव कुमार महतो ने बताया कि अपने निजी कोष से यह मंदिर का निर्माण कराया गया और जयपुर से भगवान गणेश का प्रतिमा लाया गया जो विधि विधान से पुजा अर्चना कर 11 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया जाएगा। महाशिवरात्रि को कलश शोभा के साथ राम नाम संकीर्तन महायज्ञ, हनुमान आराधना , रात्रि जागरण, सत्य नारायण भगवान की पुजा,महा प्रसाद भंडारा ,लखराव पुजा किया जाएगा।म शोभा यात्रा में जिला पार्षद सुनील कुमार उर्फ संजय, पूर्व उप प्रमुख जय किशोर साह उर्फ ललित, पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार महतो, पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ किरपत,सोनु कुमार सिंह,राम पृत महतो, राघवेन्द्र महतो,दुखा महतो, शंभू कुमार,राजु कुमार, प्रदीप महतो,राम नगीना महतो, सुरेन्द्र महतो,जय नारायण महतो, पंचायत समिति सदस्य क्रांति महतो सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया।
0 Comments