Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी तेली टोला में आग लगने से 25 लाख का नुकसान

 




( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार तेली टोला वार्ड 11 में सोमवार की देर रात करीब 2:00 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से कुश कुमार पंडित के प्रतिष्ठान में भीषण आग लग गई. इस दौरान बिजली विभाग को कई बार फोन किया गया परंतु किसी प्रकार का जवाब नहीं मिला. इस बाबत थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया गया है. 

पीड़ित ने लिखा है कि उसके दुकान में मिनी चिरान मशीन,  45 केवि का मोटर, बिट बनाने का मशीन, पेंट मशीन, फर्नीचर के 15 पलंग, 10 सेट गोदरेज, 5 सेट सोफा एवं दो मोटरसाइकिल झुलस गए हैं. प्रतिष्ठान का नाम विश्वकर्मा फर्नीचर बताया गया है. ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. आवेदन में नुकसान की राशि 25 लख रुपए बताई गई है एवं बिजली विभाग की घोर लापरवाही के विषय में लिखा गया है. सीओ प्रभात कुमार ने बताया की प्रतिष्ठान में लगने वाली आग के लिए सरकारी कोई प्रावधान नहीं है.

Post a Comment

0 Comments