( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा थाना क्षेत्र के घुरघुरा पंचायत स्थित बेला गांव से पश्चिम शनिवार के शाम बंसवारी में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार एनएच 77 रोड से पश्चिम गांव के ही स्वर्गीय सनई ठाकुर के पुत्र बैजु ठाकुर व कृष्णा ठाकुर का जलावन रखने का भुसुला बना हुआ था उसी में अचानक आग लग गया
जिसमें रखें जलावन, लकड़ी जल गया। घटना की सुचना पर अग्नि शामक दस्ता ने आग पर काबू पाया।उधर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद तन्नु ने बताया के पांच शाल पूर्व इसी जगहों पर हर शाल आग लग जाता था । जिससे धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद आग नहीं लग रहा था इस वर्ष फिर आग लगना शुरू हो गया है।
0 Comments