( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) - सीतामढ़ी जिला नानपुर प्रखंड के नानपुर दक्षिणी पंचायत के जीरात टोला में सोमवार के शाम अचानक आग लगने से छत के मकान सहित फूस एवम एलबेस्टर का छः घर जल कर राख हो गया जानकारी के अनुसार कृपाल भगत, राम प्रसाद, राम कुमार, राम प्रवेश व राम यश सभी पिता प्रेम लाल भगत छत आवाशीय घर मे रखे तीन गैस सिलेंडर ब्लास्ट होनी से छत के मकान मे पूरी तरह आग लग गई घर में रखे अनाज, कपड़ा व बर्तन, दो साईकिल समेंत पांच लाख रुपये की अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गया।,
इस घटना में घर में रखे खाने पीने से लेकर पहनने के कपड़ा व सोने के लिए रखे फर्नीचर तक जल कर खाक हो गई। सूचना मिलते ही सीओ सुमित कुमार यादव फायर ब्रिगेड के कर्मियों के साथ पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद पानी पटाकर आग पर काबू पाया। प्रमुख प्रतिनिधि अनुपम कुमार बमबम, मुखिया सुजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य कामलेश कुशवाहा घटना स्थल पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया। अग्निपीड़ित परिवारों से मिले एवं स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने की मांग की।
0 Comments