( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) :- सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी बिजली मिस्त्री 45वर्षीय मोहन राऊत के बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने रून्नीसैदपुर पुपरी पथ के बीच ब्लाक चौक व ग्रामीण बैंक के समीप कुल दो जगहों पर सड़क को बांस बल्ले से जाम कर दिया। तथा टायर जलाकर आगजनी कर बबाल काटा। वहीं ग्रामीणों द्वारा मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर में लाया गया।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना संध्या लगभग पांच बजे की है।
जब जीरात टोला में आग लगने की लोगों ने जानकारी दिया। रन चौक पर पहुंच कर सड डाउन लेकर 11हजार पोल पर चढ़ कर जीरात टोला का लाइन काटना चाहा तभी अचानक बिजली आ गई और जलकर मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि सुबोध कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपुर पहुंचे तथा कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा। परन्तु परिजनों द्वारा बीजली विभाग के वरीय अधिकारी व डीएम को बुलाने की मांग किया। कहा की इसमें शामिल दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने व सरकारी मुआवजा देने की मांग किया।
ग्रामीणों ने बताया की मृतक मोहन राऊत के पुत्री की शादी आगामी एक मई को था। जबकि मृतक की पत्नी रिंकू देवी का रो रोकर बुरा हाल था।
0 Comments