फिर सवालों के घेरे में बिहार पुलिस: हिरासत में कैदी की मौ*त
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा रातों पुल एनएच 227 पर गस्ती के दौरान एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी वार्ड नंबर 01 गांव निवासी के रूप में हुई है । बुधवार के दिन में मृतक के घर से मां सोना देवी, चाचा संजीव कापर खाना लेकर सुरसंड थाना आया था। पुलिस अभिरक्षा में खाना खाने के दौरान स्थिति बिगड़ते देख भिट्ठा थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार, सुरसंड थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे, सर्किल इंस्पेक्टर एस अरसद नुमान के साथ परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ आरके सिंह एवं डॉक्टर राकेश कुमार चौधरी ने मृत घोषित कर दिया ।
मृत घोषित होते ही मां सोना देवी चाचा संजीव कापर ने दहाड़ मार-मार कर रोने लगी जिसके बाद लोग जुटने लगे। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अपने विभाग को सूचित किया सूचना पर पुपरी एसडीएम मोहम्मद इम्तियाज अली अंसारी, डीएसपी अत्तनू दत्ता, बीडीओ कृष्णा राम, सीओ सतीश कुमार, एमओ अमन कुमार स्थिति का जायजा लिए।
तब- तक परिहार थाना अध्यक्ष राजकुमार गौतम, चोरौत थाना अध्यक्ष सुखविंद्र नैन के अलावे बेला थाना प्रभारी सहित कहीं थाना के थाना अध्यक्ष पुलिस प्रशासन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए। मोबाइल के जरिए एसपी मनोज कुमार तिवारी, ने बताया की जय प्रकाश कापर तस्करी में कई बार जेल जा चुका है साथ ही उन्हें कोई आंतरिक बीमारी है जबकि उनके चाचा उक्त बचे भोजन में से ही भोजन किया। तबियत बिगड़ी तो हम लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद सामुदायिक का स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
0 Comments