महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की पार्टी, बिहार की तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी VIP
05-Apr-2024
( PRIME NEWS REPORTER) PATNA: लोकसभा चुनाव से पहले दो नाव पर सवार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने आखिरकार आज बड़ा फैसला लेते हुए महागठबंधन में शामिल हो गई। आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसका एलान किया और महागठबंधन में सहनी का स्वागत किया। लोकसभा चुनाव में सहनी की पार्टी आरजेडी कोटे की तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने का एलान करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी अपने कोटे की 26 में से तीन सीटें वीआईपी को देने का फैसला लिया है। पार्टी ने गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट वीआईपी को दी है। इन तीनों सीटों से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव में भी वीआईपी को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी।
0 Comments