Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अधवारा समूह के गोगा नदी किनारे झाड़ी में एक 30 वर्षीय युवक का स*ड़ा हुआ श*व बरामद


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सोनबरसा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे इंडो नेपाल रोड एसएसबी बीओपी नरकटिया के समीप अधवारा समूह के गोगा नदी किनारे झाड़ी में एक 30 वर्षीय युवक का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ।शव की पहचान थाना क्षेत्र के इंदरवा पंचायत के वार्ड नंबर 3 नरकटिया गांव निवासी पूर्व चौकिदार स्वर्गीय भविष्ण राय के पुत्र शिवनाथ राय के रूप में की गई है।शव को देखने के लिए इंदरवा, नरकटिया बसतपुर, लालबंदी के महिला पुरुष का भीड़ इकट्ठा होने लगा।

और तरह तरह की चर्चा करने लगा।शव को एक पैर गीदर या कुता खा गया था और माथे सड गया था शव के नजदीक चप्पल और गमछा फेंका हुआ था उसी से पहचान की गई। घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शस्त्र बलों और एस एस बी जवान पहुंचकर छान बीन करना शुरू किया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।

एसएसबी के रविन्द्र जारे व रामा स्वामी टी ने स्वान दस्ता से जांच शुरू किया जांच के दौरान स्वान दस्ता मृतक के घर के नजदीक आम के बगीचे में रुक गया।मालूम हो कि शिवनाथ पिछले बुधवार 19-06-24 के शाम को भावी फुलों देवी शाम 7 बजे खाना खाने के लिए कहा तो कहा कि हम तुरंत आ रहे हैं लेकिन घर से निकलने के बाद वापस घर नहीं आया  तो परिजनों ने नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्रों में काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चला। तो एक व्यक्ति इंदरवा गांव के सुनी सुनाई बताया  कि नेपाल मिर्चईया गांव में पुआल के टाल में सड़ा हुआ शव है तो परिजन वहां भी गया और पता नहीं चला।

सोमवार के अहले सुबह से बड़ा भाई राम गुलाम राय एवं बहनोई सुखर राय ने नदी किनारे खोज बीन करने लगा तो महक का गंध आया तो देखा एक सड़ा हुआ शव है । हल्ला हुआ और लोगों का भीड़ इकट्ठा होने लगा । शिवनाथ तीन भाई में सबसे छोटा था और शादी नेपाल के खोखरभिंडा गांव में बारह वर्ष पूर्व हुई थी  दो पुत्र के पुत्री है पत्नी सतीया देवी बिमारी के चलते तीन माह पूर्व मृत्यु हो गया।बहन और भावी का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments