( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रसलपुर से बनटोलवा जाने वाले पथ पर शुक्रवार की रात है गोली चलने से घायल हुए इंदल मुखिया की पत्नी मसिया देवी की हालत दिनों दिन गंभीर होती जा रही है. इस दौरान सीतामढ़ी के एक निजी क्लीनिक से उसे रेफर कर दिया गया है. अभी उसका इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों की माने तो एक गोली उसके किडनी के आसपास एवं दूसरी गोली उसके रीढ की हड्डी के में फंसी हुई है. थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा कि गोली चलाने का मुख्य कारण क्या है?
0 Comments