( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हौली बाजार के प्रांगण में एसएस बी 51 बटालियन के द्वारा होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के सौजन्य से सीतामढ़ी सदर अस्पताल गैर संचारी पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सदर अस्पताल सीतामढ़ी कैंसर टीम के द्वारा कन्हौली समवाय के कार्यक्षेत्र में कन्हौली वाईब्रेंट विलेज में कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक किया गया जिसमें डॉ. जाकिया तबस्सुम द्वारा लोगों को कैंसर होने के कारण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं बताया गया की कैंसर एक जटिल बीमारी है आप बिना किसी लक्षण के कई सालों तक कैंसर से पीड़ित रह सकते हैं |
कई बार कैंसर के लक्षण दिखने लगते हैं कैंसर के कई लक्षण दूसरी कम गंभीर बीमारियों से मिलते-जुलते हैं | कुछ खास लक्षण होने का मतलब यह नहीं है कि आपको कैंसर है | आम तौर पर, जब भी आपके शरीर में कोई बदलाव दो हफ़्तों से ज़्यादा समय तक रहता है, तो आपको नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केंद्र से संपर्क करना चाहिए | अभी, ज़्यादातर लोग कैंसर से ठीक हो रहे हैं या कैंसर के साथ लंबे समय तक जी रहे हैं | आम तौर पर, कैंसर से पीड़ित जिन लोगों का निदान और उपचार इसके फैलने से पहले किया गया था, उनका भविष्य अच्छा है |
इसके आलावा कैंप में उपस्थित ग्रामीणों का कैंसर जाँच की गई जिसके अंतर्गत मुँह का कैंसर, स्तन कैंसर, एवं गर्भाशय कैंसर की जाँच की गई | डॉ. हनुमंत कुमार नेत्र विशेषज्ञ द्वारा आँख एवं मोतियाबिन्द की जाँच की गई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हौली चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलाउद्दीन द्वारा शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया एवं डॉ. प्रीति दांत रोग विशेषज्ञ द्वारा शिविर में आए लोगों के दांत की जांच कर उचित सलाह दिया गया |
इस अवसर पर एसएसबी कन्हौली कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला , सहायक उप निरीक्षक मेडिकल वीरेन्द्र सिंह मुख्य आरक्षी अनरुप मेडी शेट्टी, आरक्षी अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद था।
0 Comments