{ Prime News Reporter} सोनबरसा नेपाल क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के चलते कई माह से सुखे पड़े अधवारा समूह के झीम नदी बुधवार को शाम उफनाई हुए हैं। नदी का पानी पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिमी पंचायत के लालबंदी गांव स्थित ब्रह्म स्थान के समीप सोनबरसा से पुरन्दाहा राजबाड़ा पथ में दो फिट पानी रोड पर बह रहा है वहीं झीम नदी पर बन रहे आरसीसी पुल के बगल में आने जाने बाले अप्रोच रोड को तोर दिया है जिसके चलते दो दर्जन गांवों का आवागमन बंद हो गया है।
अप्रोच टुट जाने के चलते बसतपुर, जमुनिया मुशहरनिया, जहदी, हरिहरपुर, विश्रामपुर, लक्ष्मीपुर, छोटी मयुरवा, दक्षिणी मयुरवा,चक्की,पररिया, पुरन्दाहा राजबाड़ा, वीरता, मुशहरनिया, दलकावा,पकरिया,बकचौरा,पटेरवा, लालबंदी दरबार, जानकी नगर सहित परिहार प्रखंड से आने जाने बाले राहगीरों को पैदल भी आना मुहाल हो गया है। नदी पर पुल बना रहे संवेदन संजय कुमार ने बताया कि पानी सुख जाने के बाद तुरंत होम पाइप डालकर रोड को चालू किया जाएगा।उधर किसान पंचेलाल राय,राम कैलाश यादव, शिवशंकर यादव,राज नारायण सिंह, संजय राय, सीताराम यादव ने बताया कि सुखी पड़ी नदी में अचानक पानी आने से खुशी का माहौल है कई माह से सुखी पड़ी नदी के चलते पशु पंक्षी के आलावा किसानों को खेत में सिंचाई करने के लिए काफी असुविधा थी।अब पंपसेट से खेतों में सिंचाई में सुविधा होगी।
0 Comments