( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के ससौला खेल मैदान में रविवार को जन सुराज आरोग्य जागरूकता शिविर आयोजित की गई। जिसमे डा आदर्श प्रियदर्शी , डा प्रवीण कुमार, डा मिहिर कुमार, डा प्रतिमा आनंद, डा संतोष कुमार, डा संजय कुमार द्वारा करीब 500 महिला पुरुष बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही उचित परामर्श दिया गया।
जिसमें सामान्य बीमारियों के बचाव के उपाय, अच्छी पोषण, शारीरिक सामाजिक स्वच्छता कृमि से बचाव स्वस्छ पानी की उपयोगिता दमा के रोगियों का बचाव और ज्वाइंट दर्द के बचाव की विषेश जानकारी दी गई और मुक्त में दवा दिया गया। इस कार्यक्रम में जन सुराज के जिला उपाध्यक्ष व स्थानीय जिला पार्षद आदित्य मोहन सिंह गुड्डू ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से लोगो के विभिन्न प्रकार के बीमारी के जांच किया गया। जांच के बाद उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया और दवा दी गई।। मौके पर मुरलीधर मिश्रा, डा दीपक रंजन, संजय कुमार, तेजनारायण सिंह, मो इब्राहिम जिला सभापति राजनंदन गांधी,पपलु खां सहित जन सुराज वाहिनी के सदस्य और सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।
0 Comments