बाजपट्टी के लाल ने किया कमाल । राजमिस्त्री का काम कर के पिता ने बेटे को एमबीबीएस डॉक्टर के लायक बनाया
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : प्रखंड के पिपराढी पंचायत निवासी मोहम्मद अंसारुल साफी एवं मीणा खातून के पुत्र आरिफ साफी ने नीट 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर प्रखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने 720 में 680 अंक प्राप्त किये. उन्होंने बताया कि वह एमबीबीएस करके डॉक्टर बनना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने यह परीक्षा पास की है.
- आरिफ ने मैट्रिक 2018 में तथा इंटर 2020 में की दोनों में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उनके पिता घर बनाने वाले राज्य मिस्त्री का काम करते हैं. वहीं माता एक हाउसवाइफ है. आरिफ ने नीट की तैयारी कोटा राजस्थान में नीट एलेन कोचिंग से की. उनके इस उपलब्धि से उनके जानने वालों में खुशी का माहौल है.
0 Comments