सिंगरहिया में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के घर भीषण डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूट ली 50 लाख की संपत्ति , डकैतों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य को गोली मारकर किया जख्मी
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बथनाहा - सहियारा थाना क्षेत्र के रनौली पंचायत के सिंगरहिया गांव में बीते शुक्रवार को पौने तीन बजे के लगभग पंचायत समिति सदस्य अभय रंजन सिंह ऊर्फ बुलेट सिंह के घर भीषण डकैती हुई । डकैतों ने लगभग पौन घंटे तक पंचायत समिति सदस्य समेत उनके परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की । इस दौरान लगभग 50 लाख गहने व 25 हजार नगदी रुपए की की लूटपाट हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।
दरअसल सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव में बीती शुक्रवार को लगभग पौने तीन बजे पूर्व पंचायत समिति सदस्य अभय रंजन सिंह ऊर्फ बुलेट सिंह तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य अपने घर में गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 2: 45 बजे 25 से 30 की संख्या में हथियारबंद डकैत घर के पास आए और दरवाजा खुलवाने लगे । गृहस्वामी उमेश कुमार सिंह ने जब आवाज लगाया तो नकाबपोस लोगों को बंदूक का भय दिखाकर धमकियां देने लगे ।इसी बीच कुछ डकैतों ने लोहा के सरिया से ग्रील में लगा ताला तोड़ दिया ।. परंतु डकैतों ने महिला को धक्का देकर घर के अंदर कर दिया और घर में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य अभय रंजन सिंह उनके पिता उमेश कुमार सिंह व उनके बड़े भाई दीपक कुमार सिंह समेत अन्य लोगों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. इसके बाद डकैतों ने आराम से लगभग पौन घंटे तक घर में लूटपाट की । हालांकि बुलेट सिंह ने डकैतों का दिलेरी से विरोध भी किया। जिससे हथियारबंद डकैत गोली भी चलाई।जो कि कनपट्टी को छूकर निकल गई। वहीं दूसरे डकैत ने लोहे का सरिया से पैर पर वार किया। जिससे श्री बुलेट बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये। जिसके घर में शेष स्वजन शांत हो गये ।पंचायत समिति सदस्य अभय रंजन सिंह ऊर्फ बुलेट सिंह ने बताया कि घटना के समय घर में परिवार के आठ सदस्य उपस्थित थे. डकैतों ने सभी लोगों को कब्जे में ले लिया और घर में रखे पैसे तथा जेवरात लूटकर अपने साथ ले गए । उन्होंने बताया कि कम से कम 50 लाख रुपए के गहने व 25हजार नगदी की लूटपाट हुई है । हालांकि लगभग 3 :45 में परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी भी दिया और जख्मी पूर्व पंसस को इलाज हेतु सदर अस्पताल में उपचार भी कराया। प्राथमिक उपचार के पंसस श्री बुलेट ने घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस व पत्रकारों के साथ आक्रोश व्यक्त करते अभद्र व्यवहार भी किया।
संपन्न लोगों में गिना जाता है पंचायत समिति सदस्य का परिवारः पूर्व पंचायत समिति सदस्य अभय रंजन सिंह ऊर्फ बुलेट सिंह का परिवार इलाके में संपन्न परिवार में गिना जाता है. बुलेट सिंह के पिता उमेश प्रसाद सिंह सीतामढ़ी स्थित प्रतिष्ठित जांचघर पोपुलर जांचघर में काम करते हैं । बड़े भाई दीपक कुमार सिंह सीतामढ़ी के प्रतीष्ठित महाविद्यालय गोयनका कॉलेज में नियोजित हैं। बीते पंचवर्षीय काल में रनौली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके थें । परंतु इस बार पंचायत समिति के पद पर हार का मुंह देखना पड़ा।
जिसके बाद से अपने पुराने व्यवसाय मेडिकल में लग गए। हालांकि बुलेट सिंह का प्रभाव अपने इलाके में अच्छा खासा है । शनिवार को ही बुलेट सिंह अपने घर से कहीं घुमाने जाने वाले थे । परंतु इसी बीच घर में डकैती हो गई ।
घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर कर रही है छानबीनः इधर घटना की जानकारी होने के बाद एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी सीतामढ़ी, रीगा पुलिस इंस्पेक्टर , सहिमारा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, भुतही थानाध्यक्ष, सोनबरसा थानाध्यक्ष पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है डीएसपी सीतामढ़ी सदर का कहना है कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही होगी । जिसके लिए स्थानीय लोगों को भी जागरुक होना पड़ेगा । हालांकि सोनबरसा थानाध्यक्ष अपने साथ डॉग स्क्वायड भी लाये थे , लेकिन उससे कोई सफलता नहीं हो पाई
0 Comments