Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

लावारिस स्थिति में विवाहिता का शव लखनदेई नदी के बरामद, इलाके में दहशत

 लावारिस स्थिति में विवाहिता का शव लखनदेई नदी के बरामद, इलाके में दहशत 

बथनाहा - प्रखंड क्षेत्र के बखरी पंचायत के ठुठराहा सीमान से गुजरने वाली लखनदेई नदी के किनारे लावारिस स्थिति में विवाहिता का शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठुठराहा सीमान के निकट नदी किनारे एक मज़दूर शौच करने सुबह लगभग 5 बजे गया था। उसी दौरान उसकी नजर उस शव पर पड़ी। जिसे देख दहशतज़दा हो गया, और वहां से भाग निकला।


धीरे - धीरे यह बात फैल गई , और आस - पास गांव से लोग जुटने लगे। हालांकि सूचना प्राप्त होते ही बथनाहा थाना एस आई रवि पंडित के नेतृत्व में थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व शिनाख्त करने का असफल प्रयास किया। उधर मौके पर मौजूद बथनाहा थाना एस आई रवि पंडित ने बताया कि शव किसी विवाहिता का आपत्तिजनक अवस्था में बरामद किया गया है। जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाहिता शव नदी किनारे पीला रंग का ब्लाउज व साया में औंधे मुंह लिपटा पड़ा हुआ था ।

और पीले रंग की साड़ी नदी में गिरा पड़ा था , और पैर लाल रंग से रंगा हुआ था। हालांकि शव के पैर के निकट किसी मर्दाना चप्पल स्पष्ट दिखाई पड़ रहा था , और शव के मुंह से उजले रंग का झाग निकल रहा था। हालांकि पुलिस घटना के बारे में कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज़ कर रही है। वहीं बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। लेकिन अब पहचान नहीं हो पाई है । अगर शव प्राप्ति के 72 घंटे के अंदर पहचान नहीं हो पाई तो थाना पुलिस द्वारा डिस्पोजल कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments