पति पत्नी के झगड़े में दोनों की मौत परिजनों में कोहराम
बोखड़ा: अहले सुबह पति पत्नी के झगड़े में दोनों की मौत हो गई। घटना बोखरा थाना क्षेत्र के बाजित पूर भाऊर पंचायत के वॉर्ड न 06 की है। मृतिका मुज़फ्फरपुर गाय घाट थाना क्षेत्र के रदौर गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका की माता अपने रिश्तेदारों के साथ घटना स्थल पहुंच गई है।
मृतिका की माता ने बताया कि दोनों पति पत्नी में अक्सर झगड़ा झंझट होता रहता था। कई बार सामाजिक स्तर पर दोनों में समझौता कराया गया था। इस बीच अहले सुबह फिर से दोनों पति पत्नी में जमकर झगड़ा होने लगा। जिसमें पहले पति ने तेज़ हथियार से अपनी पत्नि चंद्रकला देवि की गर्दन पर वार कर दिया।
फिर झटके में उसकी पत्नि ने अपने पति मेनेजर रॉय के पेट में तेज़ चाकू घुसेड़ दिया। जिससे उसके पति का आंत बाहर निकल आया। पत्नि की मौत पहले ही घटना स्थल पर हो गई जबकि पति की मौत इलाज़ के क्रम में एस के एम सी एच मुज़फ्फरपुर में हो गया है। पुलीस मृतिका के डेड बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि पति के डेड बॉडी के आने का इंतजार किया जा रहा है।
0 Comments