Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाचोपट्टी नरहा के महमदपुर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

 


बाजपट्टी:  थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत महमदपुर गांव वार्ड 06 निवासी स्वर्गीय लेख नारायण मिश्र के पुत्र शैलेंद्र मिश्रा 45 की मौत ट्रैक्टर में दब जाने से हो गई है.

 वह खुद ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक थे. शुक्रवार की सुबह अपने खेत का जोतिया करने के लिए अपने घर से ट्रैक्टर लेकर निकले थे लेकिन विधान को कुछ और मंजूर था ट्रैक्टर पलट गया जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हैं परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस को खबर किया गया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जहां से वापस आने पर शव परिजनों को सौंप दिया गया.


घर में उनकी माता जय कुमारी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वही पत्नी हीरा देवी पति के शोक में बेसुध हो गई है. उनके पीछे हरि ओम 10 वर्ष का, हरि कृष्ण 12 वर्ष का तथा पल्लवी 15 वर्ष की तीन बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि एक महीना पूर्व महिंद्रा 475 डीआई अपने खेतों में कृषि के उद्देश्य से खरीदा गया था.

 इस घटना में ट्रैक्टर पर बैठे विजय ठाकुर एवं किशोर रावत के पुत्र प्रियांशु कुमार को भी चोटें आई है . जिसमें विजय ठाकुर की हालत ठीक है. जबकि प्रियांशु का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
1) पलटा ट्रैक्टर
2) मृतक का घर
3) रोती मा और पत्नी

Post a Comment

0 Comments