Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी से फाइनेंस कंपनी के कर्मी का हुआ अपहरण, पुलिस ने 8 दिनों के बाद दर्ज की एफआईआर

 फाइनेंस कंपनी के कर्मी का हुआ अपहरण,  पुलिस ने 8 दिनों के बाद दर्ज की एफआईआर...


 बाजपट्टी सीतामढ़ी  :  फाइनेंस कंपनी में काम कर रहे कर्मी का अपहरण बीते 3 जून को बजापट्टी थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव से हो गया। लेकिन परिजनों के काफी प्रयास के बाद 8 दिनों के बाद बाजपट्टी थाने में अपहरण का मामला दर्ज हो सका। परिजनों ने बेटे  की बरामदगी के लिए  पुपरी बाजपट्टी और रीगा थाना क्षेत्र के कई चक्कर काटे लेकिन सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी के आदेश के बाद बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की है।

 


प्राथमिकी के अनुसार रीगा थाना क्षेत्र के  सोनार गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र 22 वर्षीय रोहित कुमार का अपहरण बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव से हो गया। जब वह  पुपरी स्थित  फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन करने गया हुआ था।

 घटना 3 जून की है इसके बाद परिजनों ने अगले दिन बाजपट्टी थाने में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया। लेकिन पुलिस अधिकारियों के लापरवाही के कारण 8 दिनों के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।


प्राथमिक में बताया गया कि अजय सिंह और उनके बड़े भाई से जमीनी विवाद हुई थी। इस घटना में  गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर नजरपुर गांव के अमित कुमार झा ने अजय सिंह को  धमकी दी थी।


 इसी बीच  11 जून को मैसेंजर के माध्यम से  जानकारी दिया गया कि उनका बेटा रोहित उनके पास है और उसकी हत्या कर देंगे।

 त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस के इस रवैया पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

*फाइनेंस कमी के अपहरण तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उनके आदेश पर बाजपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपहृत कर्मी की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्दी पुलिस मामले का खुलासा कर देगी।*


 मनोज कुमार तिवारी

 एसपी सीतामढ़ी

Post a Comment

0 Comments