Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पोखर में डू*बने से दो बच्चियों की मौ**त

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा थाना क्षेत्र के घुरघुरा हनुमान पंचायत स्थित घुरघुरा गांव में बुधवार की सुबह निजी पोखर में स्नान के दौरान दो बच्चियों की मौत डुबने से हो गई।मृतका बच्ची की पहचान वार्ड नंबर 1 निवासी हुसैन अंसारी के 5 वर्षीया पुत्री आसिया खातून के रुप में हुई हैं।जबकि दूसरे मृतका गोगल अंसारी के नतिनी सादिया खातून के रूप में हुई हैं।

सादिया के माता रुबीना खातून व पति असगर अंसारी सपरिवार अपने नाना गोगल अंसारी के यंहा रहता था।जानकारी के अनुसार गांव से सटे उत्तर बंदरझुला पथ के किनारे दोंनो बच्चियों के साथ गांव के अन्य बच्चे गर्मी से राहत पाने को लेकर गोगल अंसारी के साथ नहाने गए थे।नहाने के बद गोगल अंसारी सभी बच्चों के साथ घर पर खाना खाने के लिए बापस लौटें।खाने के बाद दो बच्चियां घर मे किसी को कहे पुनः स्नान करने चली गई।घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब उसकी खोज की गई।खोज के दौरान दोनों बच्चियों को पोखर में मृत पाया गया।सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद ज्याउद्दीन उर्फ तन्नू व वार्ड सदस्य सोबराते अंसारी ने पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकालने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।जिस पर थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को परिजनों को सौंप दिया।सादिया दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी।घटना से परिजनों में मातम का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments