Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के एस एस बी 51 बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदरवा के प्रांगण में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नि:शुल्क जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। सैकड़ों लोगों व पशुओं की निःशुल्क जांच की गयी।

इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के डीसी  डॉ. दिनेश कुमार द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को चिकित्सा संबंधी परामर्श दिया गया। वहीं पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हिमांशु कुमार द्वारा ग्रामीणों को पालतू पशुओं का उपचार करने के साथ हीं उनके देखा- भाल एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श के साथ दवा वितरण किया गया । इसके अलावा कार्यक्रम में आए ग्रामीणों को कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती गांव सहोरवा, नरकटिया के लोगों को भी जागरुक किया गया।चिकित्सा शिविर में 87 लोगों व ढाई सौ पशुओं का उपचार किया गया।

Post a Comment

0 Comments