Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नव निर्वाचित सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर की ओर से आपका सेवक आपके द्वार


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  रून्नीसैदपुर :   सीतामढ़ी के नव निर्वाचित सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर की ओर से आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आभार सह धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया.प्रखण्ड मुख्यालय के थाना चौक के समीप आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जयविनोद गुप्ता ने तथा सभा मंच का संचालन पवन कुमार वत्स ने किया.समारोह को संबोधित करते नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी जीत का श्रेय रून्नीसैदपुर के मतदाताओं को दिया.

उन्होंने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतों के अंतर से रूनी सैदपुर की जनता ने उन्हें विजय श्री दिलाई है.मतदाताओं के लिये वे हमेशा उपलब्ध होंगे एवं अपने कार्यकाल में उनका अधिकांश समय अपने संसदीय क्षेत्र में ही गुजरेगा.उन्होंने कहा कि मेरी जीत का नींव रून्नीसैदपुर में ही पड़ा. यह एक ऐसा विधानसभा है जहां सभी समाज के लोगों ने मुझे अपना समर्थन दिया है.रीगा चीनी मिल को चालू कराये जाने, क्षेत्र के सभी तटबंधों के ऊपर पक्की कारण का काम कराये जाने का भरोसा दिलाया वहीं जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर के निर्माण व सौंदर्य करण की अपनी प्रतिबद्धता भी दुहराई.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद धारा व जातीय व्यवस्था के विपरीत चुनाव जीतने वाले वे सीतामढ़ी के चौथे सांसद हैं.श्री ठाकुर ने कहा कि मतदाता यदि जाति और धर्म के आधार पर अगर मतदान करते रहेंगे तो कोई जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के प्रति सजग नहीं रहेगा.श्री ठाकुर ने सीतामढ़ी से पटना के लिये त्वरित गति के ट्रेन के परिचालन की व्यवस्था कराने की भी बात कही

.मौके पर विधान परिषद रेखा कुमारी, जिला जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा,सुजीत झा,जदयू के वरिष्ठ सह अधिवक्ता नेता विमल शुक्ला, नागेंद्र प्रसाद सिंह,डाॅ मनोज कुमार,हरिशंकर पासवान, सुदेश कुमार शाही, प्रह्लाद महतो, भाजपा नेता अरूण कुमार गोप,दिलीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, अनील कुमार यादव,कामेश्वर राय,सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार, शशिरंजन,अरूण कुमार गुप्ता, लोजपा के जिला अध्यक्ष ऋषिकेश झा,एनडीए नेता मनीष शुक्ला, अबीद्दुर रहमान, रंजन कुमार सिंह, काजल कुमार वर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments