Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

80 किलो गां**जा के साथ तस्कर गिरफ्तार


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा स्थानीय एस एस बी 51 बटालियन के कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला मुख्य आरक्षी सुखवीर सिंह,सचिन कुमार, आरक्षी मग्रीता टोको ,टी नंदनी ने शनिवार के शाम भारी मात्रा में चार पहिया वाहन में गंजा के खेप के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है।

तस्कर की पहचान सारण छपडा जिला अवतार नगर विछबाड़ा थाना क्षेत्र के ठकोली गौडीपुर निवासी अ अस्थाई द्वारका दिल्ली निवासी प्रहलाद महतो के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। तस्कर अपने टोयोटा उजल रंग के गाड़ी नंबर बीआर0 1पीबी 4339 से मंलगवा नेपाल से चलाते हुए पीलर संख्या 326/32 के समीप भारतीय सीमा हनुमान चेक पोस्ट के समीप प्रवेश करने की कोशिश की।

जवानों के तत्परता के चलते गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 16 कपड़े में बांधा पोका सिट के निचे पाया गया और चेक किया गया तो 80 किलो ग्राम गंजा बरामद किया गया। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने गंजा चार पहिया वाहन को जब्त करते हुए स्थानीय थाना के हवाले किया गया।

Post a Comment

0 Comments