( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के सरेह में इंडो नेपाल रोड अधवारा समूह के सिगयाही नदी पुल के पास शनिवार के दोपहर एक अचेत अवस्था में गिरा पड़ा 23 वर्षीय युवक था।तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सुचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मनीष कुमार व शस्त्र बलों ने युवक को स्थानीय सीएचसी लाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए सीतामढ़ी रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि युवक नेवी कलर का पाजामा व पीले रंग का टीसत पहने हुआ था।
और युवक के संग में नशीली टेबलेट और सुई पाकेट में था। युवक अधिक नशें में था और बोलने के स्थिति में नहीं था। युवक का पहचान नहीं हो सका युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दरोगा मुकेश कुमार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है।
0 Comments