( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के बनगांव उत्तरी पंचायत के महमदा गांव में लोग अपने घरों से सड़क पर आने के लिए नदी में बह रहे पानी को तैर कर आना पड़ रहा है. जिसका मुख्य कारण है कि यहां एक निर्माण अधीन पुल है. जिसके बगल से डायवर्सन निकल गया है.
पिछले चार दिनों से उसे डायवर्सन में इतना पानी आ चुका है की मोटरसाइकिल व साइकिल तो दूर पैदल यात्रियों को भी उसे आने में काफी सुविधा महसूस हो रही है. साथ में सटे हुए ही एक मध्य विद्यालय है जहां बच्चों के जाने में भी काफी कठिनाई हो रही है. करीब 1500 परिवार घिर गये है.
गुरुवार की सुबह इसको लेकर लोगों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी. साथ ही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी विजेंद्र गुप्ता ने भी जनता की समस्या को लेकर पदाधिकारी व अभियंता से बात की. जब उनकी समस्या को नहीं सुना गया तो 11:00 बजे दिन से लेकर 2:00 दिन तक सड़क पर आवागमन को भी बाधित किया गया.
इसके बाद सीओ प्रभात कुमार एवं अभियंता मनोज कुमार लोगों से मिलने पहुंचे. उन्होंने बताया कि डायवर्शन पर सेंड बैग रखकर लोगों के आने-जाने की सुविधा को जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएगा. इसके बाद आश्वासन पाकर लोगों ने सड़क अवरोध को समाप्त किया. मौके पर सौरव कुमार, गौरव कुमार, रामफ़ल मंडल, भोला खान,विजय सिंह, मदन मिश्रा, मो मुज़फ्फर, अभिषेक कुमार, श्याम बिहारी, चुलबुल कुमार सहित अनेको लोग उपस्थित रहे.
0 Comments