Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बसौल में सांप दंश से मौ..त


 { Prime news reporter} बाजपट्टी - थाना क्षेत्र के बसौल गांव में बुधवार की देर शाम एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया इस कारण से उनकी मौत हो गई.

मृत व्यक्ति की पहचान बसौल गांव निवासी स्व इंदे पटेल के पुत्र हरिनंदन पटेल 75 वर्ष के रूप में की गई है. उनके पीछे चार पुत्र एवं दो पुत्री हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सभी के शादी हो चुकी है. मृतक की पत्नी भी कुछ वर्षों पहले स्वर्गवास हो चुकी है.

वह अपने दरवाजे पर रहा करते थे जिसमें रखे गए गोरहा में से जब सांप ने उन्हें काटा तो उन्हें पता ही नहीं चला इस कारण से जहर चढ़ गया और उनकी मौत हो. गई गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद सबको परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद उनका दाह संस्कार कर दिया गया. 

Post a Comment

0 Comments