( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बोकारो स्टील सिर्टी : 21 जुलाई : रविवार को सनातन परंपरा को जीवंत करते हुए हिंदू धर्म का महा पर्व गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में गुरु पर्व के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ज्ञान मंदिर कथारा में गुरु को याद करते हुए धूमधाम से गायत्री जप सामूहिक यज्ञ तथा विभिन्न प्रकार के संस्कार संपन्न कराया गया। दोपहर में भोग प्रसाद के पश्चात प्रथम पाली समाप्त हुई तत्पश्चात सायं 4:00 बजे से सामूहिक दीपयज्ञ के साथ आज का कार्यक्रम समापन हुआ।
इस अवसर पर हमारे बीच अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री दशरथ महतो तथा प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री प्रदीप भाटिया उपस्थित रहे। उन्हें तिलक चंदन तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्रीमती अल्पना सिंह वह श्री सुमन कुमार सिंह को अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया। व्यास पीठ पर श्रीमती पुष्पा सिंह व श्रीमती रीना सिंह तथा उनके सहयोगी के रूप में पुष्पा बरनवाल रेखा बरनवाल तथा सुनीता चौहान,कलावती देवी पूजा देवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में गोमिया के सुदूर क्षेत्र से सैकड़ो परिजन उपस्थित रहे। व्यवस्था बनाने में श्री सीताराम चौहान संतोष विश्वकर्मा सुजीत कुमार सिन्हा,लाल बाबू सिंह सुरेंद्र प्रसाद जितेंद्र चौहान सीताराम चौहान झरीलाल बरनवाल सतीश बरनवाल डॉक्टर दिनेश कुमार श्री हरपाल सिंह देवचंद सिंह गोमिया से श्री बीपी अग्रवाल बनवारी लाल श्रीवास्तव अजीत गुप्ता प्रेम प्रकाश जी केशव प्रजापति बोकारो थर्मल से पुष्पा बरनवाल मंजू सिंह धीरज शर्मा आदि भाई बहन उपस्थित रहे कथारा से केतन कुमार बोरा बलराम चौहान भोला घोषाल रामविलास चौहान की उपस्थिति रही इस अवसर पर श्री हरि ओम केसरी तथा नीतू केसरी जी के साथ ही पूजा गुप्ता, आनंद शर्मा व अन्य परिजन गुरुदेव के गायत्री मंत्र से दीक्षा ग्रहण किया मंच संचालन श्री पंचदेव प्रसाद यादव समन्वयक गोमिया प्रखंड तथा जिला युवा समन्वयक बोकारो ने की।
0 Comments