( prime news reporter) बाजपट्टी : प्रखंड परिसर स्थित मंगल धाम मंदिर एवं प्रखंड के सभी शिवालयों में सोमवारी को लेकर सुबह से ही भोला बाबा पर जल चढ़ाने की होड़ लगी रही. यह सिलसिला सारे दिन से लेकर रात्रि तक चलता रहा. मंगल धाम मंदिर में हरिहर महादेव, पिपलेश्वर महादेव, मृत्युंजय महादेव, नीलकंठ महादेव, नवग्रह महादेव, बलकेश्वर महादेव पर लोगों ने जल चढ़ाया.
सर्वप्रथम सोमवार को रुद्राभिषेक, भक्तों ने अखंड चावल का दान किया, नारियल जल से अभिषेक किया गया. आचार्य कृष्ण कुमार झा ने बताया कि 271 साल बाद ऐसा हुआ है कि सोमवार से शुरू और सोमवार को समापन होगा. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग योग है इसलिए जो भक्त कभी भी मंदिर नहीं जाते हैं और घर पापों से घिरे हुए हैं वह भी अगर आज के दिन जल चढ़ा लेते हैं तो उन्हें पापों से मुक्ति मिलेगी.
0 Comments