( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बेलहिया मधुबनी गांव निवासी रामबाबू मुखिया का पुत्र श्रवण कुमार 11 वर्ष की मौत पास के पोखर में डूब जाने से हो गई. घर के लोगों ने बताया कि वह बीती रात से ही गायब है. घर से निकला था तब कुछ लोगों ने उसे पोखर की तरफ जाते देखा.
तभी से सब उसकी तलाश कर रहे थे. मंगलवार की सुबह उसका शव पोखर से निकला. उसकी मां जीरा देवी ने बताया कि वह रात में गांव में ही किसी के घर बच्चे के छठी हार की फंक्शन को देखने गया हुआ था. लेकिन घर नहीं लौटा. उसके पिता पंजाब में धान रोपने गए हुए हैं
. पुत्र की मौत की खबर सुनकर वहां से चल चुके हैं. घटना की खबर सुन पुलिस वहां पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाजपट्टी थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि किशोर की मौत पानी में डूबने से हुई है. इस संबंध में मृतक की मां जीरा देवी के बयान पर फर्द बयान दर्ज किया गया है और बाजपट्टी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. उसकी मां जीरा देवी एवं घर के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
फोटो- पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाते
0 Comments