Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ट्रक की ठोकर से 12 साल का लड़के की मौ**त


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)    एन एच-77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर महिन्दवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया गांव के समीप एक ट्रक की ठोकर से एक करीब 12 वर्षीय बच्चे की मौत दुर्घटना स्थल पर हीं हो गयी.मृतक की पहचान कोरलहिया गांव निवासी नन्हकी मांझी के पुत्र के रूप में की गयी है.घटना शुक्रवार की देर शाम की है.बताया जाता है कि सीतामढ़ी की ओर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक ट्रक से यह दुर्घटना घटी.दुर्घटना के पश्चात मृतक के परिजनों ने घण्टों सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया है.मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे मृतक के परिजनों को महिन्दवारा थाना पुलिस अधिकारियों के द्वारा समझा बुझा कर सङक जाम को खाली कराया गया.पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया है.

Post a Comment

0 Comments