( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा भारतीय सीमा क्षेत्र बसतपुर , जयनगर, अररिया, दोस्तियां, बंदरझुला, मढिया, तिलंगी,जमुआहा, कचहरीपुर, राजबाड़ा, वीरता, मुशहरनिया, कोहबरवा, रोहुआ,चिलरा,चिलरी सहित तीन दर्जन से अधिक गांवों के बोल बंम कमरिया ने शुक्रवार को सर्लाही जिला मंलगवा क्षेत्र के नेपाल करमहिया नुनथर पहाड़ बागमती नदी अपने वाहन से जल भरने जा रहे थे उसी बीच मंलगवा भंसार कार्यालय ने बोल बंम कमरिया का दो चक्का चार चक्का वाहन और लाउडस्पीकर को बिना भंसार का रसीद कटाएं नहीं जाने पर प्रतिबंध लगा दिया ।
जिससे घुसाएं हजारों की संख्या में कमरिया ने दो घंटे तक भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक एसएसबी मेन नाका को जाम कर दिया जिससे नेपाल से भारत आने जाने वाले लोगों को कठिनाई होने लगा। भीड़ को देख एसएसबी जवान स्थानीय थाना पुलिस व नेपाल शस्त्र सीमा बल के जवानों ने कमरिया को समझाने लगे। लेकिन मानने से इंकार करने लगा तो एसएसबी कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने नेपाल शस्त्र बल व भंसार के पदाधिकारियों से बात चीत कर बोल बंम कमरिया के वाहनों को आने-जाने के लिए भंसार रशीद को फ्री किया तब जाकर कमरिया ने जाम हटाया। मालूम हो कि हर शाल नेपाल के करमहिया नुनथर पहाड़ बागमती नदी से जल लेकर पैदल भारतीय सीमा क्षेत्र के मढिया धाम बाबा मानकेश्वर महादेव पर रविवार को जल अर्पित करेंगे।
0 Comments