Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सरकारी विद्यालय प्रधान शिक्षक पर छात्रा ने लगाया छे**ड़खानी का आरोप।


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  परसौनी।थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में विद्यालय के ही प्रधान शिक्षक ने अपने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मामला जब सामने आया और पीड़िता के परिजन व ग्रामीणो ने शनिवार को विद्यालय पहुँचकर मामले की जानकारी लेनी चाही तो प्रधान शिक्षक ने उसके साथ धक्का मुक्की विद्यालय से भगाकर मामला को रफादफा करने की धमकी देने लगा। जिसे बात बिगड़ गई और सैकड़ो ग्रामीण आक्रोशित होकर विद्यालय पहुँचकर प्रधान शिक्षक को बंधक बनाकर हंगामा करने लगे।

प्रधान शिक्षक की पहचान धोधनी गांव निवासी डॉ अमरेंद्र साह उम्र करीब 58 वर्ष के रूप में की गई है। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक प्रधान शिक्षक को स्कूल में बंधक बनाये रखा। हंगामा की सूचना पाकर बीडीओ अनिल कुमार,थाना अध्यक्ष ओम पुकार प्रिय,112 नबर की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर प्रधान शिक्षक को अपने कब्जे में लेकर पीड़ित छात्रा व उसके परिजन से पूछताछ की।इसके बाद पदाधिकारी ने लोगो को समझाबुझाकर मामला को शांत कराया।

छात्रा ने पदाधिकारी को सुनाई आपबीती घटना

मामले की छानबीन कर रहे बीडीओ अनिल कुमार एवं थाना अध्यक्ष ओम पुकार प्रिय को आठवी कक्षा के छात्रा उम्र करीब 14 वर्ष ने बताई की विगत मंगलवार को विद्यालय बंद होने के प्रधान शिक्षक ने क्लास मोनिटर बनाने की बात कह कर रुकने को कहा।और कार्यालय बंद करने के लिए कहा।जब बंद बंद करने गई तो उन्होंने मेरे साथ छेड़खानी करने और जबरन हाथ पकड़ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।वही दूसरी छात्र वर्ग सात की छात्रा उम्र करीब 12 वर्ष अनुसूचित वर्ग की छात्रा ने पदाधिकारी को बताया कि विगत पांच दिन पूर्व प्रधान शिक्षक ने विद्यालय बन्द होने के बाद जबरन रुकवा लिया और छेड़खानी करने लगा। जिसकी सूचना परिजनों को दी थी।


-परिजनों ने पदाधिकारी को दी घटना की जानकारी

वर्ग आठवीं के पीड़ित छात्रा की दादी सुगिया देवी ने बताया कि गुरुवार को पोती ने सारी घटना की जानकारी दी। जिसके पूछताछ के लिए आज विद्यालय गई तो प्रधान शिक्षक के द्वारा दबंगता कर हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर आक्रोशित हो गए। वही दूसरी पीड़ित वर्ग सात की छात्रा की माँ अनिता देवी ने बताया कि चार पांच रोज पूर्व प्रधान शिक्षक ने उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसका आज पूछताछ के  लिए स्कूल गई तो प्रधान शिक्षक ने धक्का मुक्की कर बाहर निकाल दिया।


पीड़िता के पिता व माता के बयान पर परसौनी थाने मे कांड संख्या 117/24 दर्ज कर ली गई है, आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है, न्यायिक हिरासत मे रविवार को भेज दिया जायेगा।

----ओम पुकार प्रिय थाना अध्यक्ष परसौनी


Post a Comment

0 Comments