Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में तेज हवा में सेंटिंग व छड़ के साथ उड़ गए तीन राजमिस्त्री, एक कि मौ**त, दो घायल

 तेज हवा में सेंटिंग व छड़ के साथ उड़ गए तीन राजमिस्त्री, एक कि मौत, दो घायल

--घटना थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार पंचायत के नीलामी टोला का

--घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) परसौनी। थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत नीलामी टोला वार्ड नंबर 14 में शुक्रवार की शाम में तेज हवा के कारण दो मंजिल छत पर छड़ बांध रहे तीन सेंटिंग मिस्त्री छड़ सहित नीचे गिर गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। धड़ाम की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े भागे। आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मियों को इलाज के लिए  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ दो जख्मियों को प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बता कर घर भेज दिया गया।


वहीं एक जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। जहाँ इलाज के दौरान उक्त राजमिस्त्री की मौत हो गयी। मृतक की पहचान परसौनी खिरोधर पंचायत के कोर्रा भीम वार्ड नंबर 06 निवासी स्व नंदू तिवारी के 48 वर्षीय पुत्र राज कुमार तिवारी के रूप में की गई है। जबकि अन्य दोनों घायलों की पहचान इसी गांव के अभिनाश कुमार 28 वर्ष व सूरज कुमार 25 वर्ष के रूप में की गई है।

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दलबल के साथ घटनास्थल पर थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय पहुचे। जहां उन्होंने छानबीन की। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार तीनों सेंटिंग मिस्त्री ठेकेदारी लेकर नीलामी गांव में निर्माणाधीन मकान में सेंटिंग के ऊपर छड़ बांध रहा था। इसी दौरान अचानक तेज हवा के कारण तीनों छड़ सहित नीचे लेकर गिर गए। घटना की सूचना मिलने के बाद परसौनी खिरोधर पंचायत के मुखिया सुधा सिंह ने मृतक के परिजनों के समक्ष पहुचकर दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत 3000 हजार रुपया दिया। वहीं सरकारी मुआवजा दिलाने का हरसंभव भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिये ने बताया की घटना को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज की गई है।

Post a Comment

0 Comments