Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बसंतपुर में मिला 55 वर्षीय व्यक्ति का श**व

 



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव से उतर इंडो नेपाल रोड और नेपाल सीमा के बीच एक खेत में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था शव की पहचान जमुनिया मुशहरनिया वार्ड 8 गांव निवासी स्वर्गीय राम सेवक राय के पुत्र दुलारचंद राय के रूप में की गई है।शव होने की चर्चा पुरे इलाके में आग की तरह फैल गया और शव को देखने के लिए अगल बगल नेपाल सहित कई गांवों के महिला पुरुषों की भीड़ इकट्ठा होने लगा। घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार दरोगा मुकेश कुमार व सशस्त्र बल और एसएसबी नरकटिया बीओपी कमांडर उप निरीक्षक नीरत कुमार व जवानों के साथ पहुंचकर छान बीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम दुलारचंद राय अपने घर से त्रिभुवन नगर नाश्ता करने गया था। लेकिन देर होने के बाद भी अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों को शंका हुआ कि अभी तक घर क्यों नहीं आया लेकिन परिजनों ने खोज बीन जारी किया लेकिन कहीं भी पता नहीं चला तो शनिवार के दोपहर घास काटते गई महिला की नजर पड़ी कि कोई गमछा बिछाकर सोएं हुए हैं तब महिला ने हल्ला कि लगता है कि इसकी मृत्यु हो चुकी है तब जाकर ग्रामीण और अगल बगल के लोग जुटने लगा।

मालूम हो कि दुलारचंद राय के दो पुत्र और चार पुत्री है तीन पुत्री और एक पुत्र का शादी हो चुका है पत्नी रीता देवी की रो रो कर बुरा हाल है। पुत्र अनीस कुमार को शंका है कि हमारे पिताजी के साथ कौन गया था। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं पड़ा है लिखित आवेदन आने के बाद तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments