( Prime news reporter) सोनबरसा भारत नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कचहरीपुर गांव झीम नदी पुल के समीप रविवार की रात्रि पिलर संख्या 322/14 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 3120 बोतल 300 एम एल नेपाली देसी शौफी शराब व एक स्कार्पियो नंबर डीएल 4 सीएनबी 1120 को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव निवासी मुनेश्वर राय के पुत्र राजीव राय के रुप में की गई है। एसएसबी ने जब्त शराब स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया है। करवाई दल में कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला मुख्य आरक्षी अर्जुन रेड्डी आरक्षी कुमार इन्द्रजीत सुमन , नितेश रंजन, मनीष स्वामी जुवैद अहमद शामिल थे। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
0 Comments