Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#मुगलीन में यात्रियों से भरी बस प*लटी 25 म**रे।

 


रौतहट के नारायणगढ़ मुग्लिन सड़क खंड पर फिर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 यात्री धायल।

--------------------------------------------------------------------

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया। भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर से पोखरा जा रही एक बस चितवन के मुगलिंग-नारायणगढ़ के पास दुर्घटना होने से सवार 25 यात्री घायल हो गए है।मिली जानकारी के अनुसार गौर से पोखरा जा रही बस ग.2 ख.47 नम्बर के यात्री बस शुक्रवार को गौर से खुली थी जो करीब 1.50 बजे भरतपुर महानगरपालिका वार्ड-29 के सड़क खंड के पास पहाड़ के टुकड़ा गिरने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें स्वर 25 यात्री घायल हो गए है जिनमे 2 की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में रौतहट चन्द्र निगाहपुर नपा वार्ड-8 के 46 बर्षीय जनकनारायन चौधरी,18 बर्षीय पुत्र इंद्रजीत चौधरी,गौर नपा-2 के 17 बर्षीय संध्या साह,बारा निजगढ़ नपा-8 के 26 बर्षीय सबीना थापा, भरतपुर महानगरपालिका वार्ड-29 के 27 बर्षीय पूजा न्यूपाने,48 बर्षीय मनरूपा,कास्की के 40 बर्षीय सावित्री थापा का इलाज भरतपुर स्थित अस्पताल में चल रहा है।

रौतहट के कटहरिया नपा-1 के सिनोज दास,चंद्रपुर-8 मंगलपुर के लालबाबू दास,वृंदावन नपा-6 के विक्रम दास,बस के सह चालक निजगढ़ नपा 5 के अर्जुन चौलागाई,गरुडा नपा-4 के पवन साह,नपा-7 के अनोस साह,जीतपुर सिमरा-1 के उन्नति उपाध्याय,उनके पति मनदीप धिमाल जिनकी स्थिति सामान्य है को भरतपुर के पुरानी मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।इसी प्रकार घायलों में शैलेन्द्र यादव,अर्चना यादव,दीनानाथ दास,मो.खैयाज,नीरज कुमार साह,नवीन कुमार केसरी,अजय कुमार दास,ढली ठाकुर,दिव्या ठाकुर का इलाज भरतपुर के नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments