मानदेय भुगतान के लिए शिक्षक का आत्मदाह प्रशासन की पहल से रुका।
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया।मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आत्मदाह की घोषणा करने वाले शिक्षक गजेंद्र महतो प्रशासन,पुलिस की पहल पर आत्मदाह करने से इंकार कर दिया है।बीडीओ सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि बर्ष-2012 में प्रखंड शिक्षकों की बहाली हुई थी कुछ बर्ष बाद कुछ शिक्षकों को उनके पद से हटा दिया गया था तब शिक्षकों के दो समूह अलग-अलग वाद जिला अपीलीय प्राधिकार में दायर किया था जिसमें प्राधिकार ने शिक्षकों को दोष मुक्त करते हुए विद्यालय में योगदान करने के साथ ही मानदेय भुगतान का आदेश दिया था।
मानदेय नहीं मिलने की स्थिति में शिक्षक गजेंद्र ने 5 अगस्त को बैरगनिया बीआरसी के समक्ष।शाम 5 बजे आत्मदाह की घोषणा की थी।इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, सीतामढ़ी ने बीईओ को पत्र लिखकर प्रतिलिपि डीएम,डीईओ को भी दिया जिसमें जिक्र किया कि जिला प्राधिकार के निर्णय के विरुद्ध राज्य अपीलीय प्राधिकार शिक्षा विभाग,बिहार पटना में वाद दायर किया जा चुका है अतएव मामला प्रक्रियाधीन है
ऐसी स्थिति में शिक्षक गजेंद्र द्वारा आत्मदाह करने की घोषणा अनुचित है इसलिए यह घोषणा वापस ले अन्यथा उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की करवाई सुनिश्चित की जाए।बहरहाल प्रशासन,पुलिस बीआरसी केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ तैनात रहे तब शिक्षक गजेंद्र अपने भाई के साथ पहुँचकर लिखित दिया कि आत्मदाह व अन्य कोई कदम नहीं उठाएंगे,हालांकि उसने यह भी बताया कि नसीम खान के दबाब पर आत्मदाह की घोषणा किया था।बहरहाल प्रशासन,पुलिस, बीईओ ने राहत की सांस ली है।बीडीओ ने बताया कि नसीम के विरुद्ध आवश्यक करवाई अवश्य की जाएगी।
0 Comments