Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

झीम नदी पर बना चचरी पुल


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिमी पंचायत स्थित बसतपुर गांव के समीप अधवारा समूह के झीम नदी पर बना चचरी का पुल बनकर तैयार हो गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों आई बाढ़ के चलते चचरी पुल में सिमल का मोटा लकड़ी फंस गया जिसके चलते चचरी पुल में गाड़े हुए बांस उखड़ गया और बीच में ही टुट गया जिसके चलते बसतपुर,विश्रामपुर, जमुनिया मुशहरनिया, जहदी, हरिहरपुर, लक्ष्मीपुर, चक्की,मयुरवा,पररिया, दलकावा पुरन्दाहा राजबाड़ा, वीरता सहित दो दर्जन से अधिक गांवों का आवागमन एक माह से बंद है लेकिन संवेदक द्वारा बांस बाला से आम लोगों की सुविधा और स्कुली बच्चों की पढाई को देखते हुए चचरी पुल तैयार कराया गया था। उधर बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव व सीओ शिल्पी कुमारी ने संवेदक को चचरी पुल बनाने या फिर तोड़कर हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन संवेदक ने आम आवाम व स्कुली छात्र छात्राएं के सुविधा को ख्याल में रखकर पुनः चालू किया गया।

Post a Comment

0 Comments