( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक एसएस बी मेन चेक पोस्ट पर भारतीय सीमा क्षेत्रों में आने जाने वाले राहगीरों को कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला के नेतृत्व में बीआईटी उप निरीक्षक मोहन क्षेत्री महिला आरक्षी मांगरिता टोप्पो,संकुतला कार्मिक ने चेकिंग के दौरान सोमवार के शाम दो नेपाली निवालिक लड़की व दो बालिक लड़का साथ संदेह के आधार पर पकड़ा गया । पकड़े गए लड़की की पहचान नेपाल के झापा जिला सुरंगा नगरपालिका गांव के वीरेन्द्र राजवंशी के 14 वर्षीय पुत्री सबीना राजवंशी व कालिन्दर राजवंशी के 13 वर्षीय पुत्री ज्योति राजवंशी के रुप में की गई।पुंछ ताछ में दोनों लड़की ने बताया कि हमलोग घुमने जा रहे हैं।

और पुछा कि आपलोग के साथ और कौन कौन है तो उस दोनों लड़की में एक बोली मेरा दोस्त मेरे साथ है तो बोलाओ। बुलाने पर दोनों लड़का आया और अलग अलग पुंछ ताछ करने पर अपना नाम सर्लाही मंलगवा जिला के हरीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद उस्मान साह के 19 वर्षीय पुत्र दिलशाद व मोहम्मद नासिर पमाड़ियां के 20 वर्षिय पुत्र मोहम्मद अब्दुल पमाड़ियां बताया और कहा कि चार वर्षों से लड़की से प्यार करते हैं इससे शादी करुंगा इस दोनों लड़की को लुधियाना लेकर जा रहे हैं
दुसरे लड़का बोला कि हम दोनों लड़का एक ही गांव के है और नेपाल काठमांडू में सिलाई का काम करता हुं जहां हम दोनों रहते हैं वहीं परोस के मकान में ये दोनों लड़की के माता-पिता के साथ रहती है।हम दोनों चार वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। उक्त दोनों लड़कियों के संबंध में चाइल्ड हेल्फ लाइन सीतामढ़ी को दिया गया जहां सीडब्ल्यूसी सुनीता देवी आई जहां केस वर्कर कृष्ण कुमार पासवान व कृष्ण कुमार सिंह के साथ स्थानीय थाना में करवाई हेतु सुपुर्द किया गया।
0 Comments