( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के इंदरवा पंचायत स्थित इंदरवा बीओपी के सभागार में आम जनता के साथ बैठक आयोजन की गई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 51 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी आशीष कुमार पांडेय द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर के उप महानिरीक्षक दीपक कुमार ( आईपीएस)
ने आम लोगों से कहा कि जबतक शिक्षित नहीं होंगे तब तक सम्पूर्ण विकास असंभव है ।आप हुनरमंद बने ताकि स्वरोजगार, आत्मनिर्भर बनें इसी में आपका भलाई है।
उन्होंने कहा कि एसएसबी द्वारा समय-समय पर सिलाई-कढ़ाई, कम्प्यूटर, बिजली, ड्राइविंग,मधु पालन , मशरूम की खेती जैसे तरह तरह का प्रक्षिक्षण कराया जाता है जिससे महिला पुरुष और बेरोजगार युवक शामिल होता है ताकि उस बाहर कमाने न जाना पड़े।यही वह अपना रोजगार कर सकें।
उन्होंने आने बाले 15 अगस्त पर सीमा की चौकसी पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कोई भी अवैध धंधे या अवैध हथियार रखने बाले युवक या असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर एसएसबी या पुलिस को सुचित करें। मौके पर कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला बीओपी कमांडर मोहर चंद्र मुखिया प्रतिनिधि श्याम ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य उमेश कुमार यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार समाजसेवी श्याम यादव, रविन्द्र कुमार यादव, डॉ स्वतंत्र कुमार, परमेश्वर महतो, विकास महतो, दिनेश महतो, पप्पू यादव,राम नारायण पासवान, राम पुकार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Comments