Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

लालू जी कितने अच्छे बाप हैं, जो नौंवी फेल अपने बच्चे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, मैं लालू जी की शिकायत नहीं बल्कि तारीफ़ कर रहा हूं: प्रशांत किशोर

लालू जी कितने अच्छे बाप हैं, जो नौंवी फेल अपने बच्चे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, मैं लालू जी की शिकायत नहीं बल्कि तारीफ़ कर रहा हूं: प्रशांत किशोर


प्रशांत किशोर ने पुरैनी और उदाकिशुनगंज के 9 गांवों में की पदयात्रा

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) मधेपुरा: जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने गुरुवार को मधेपुरा के दो प्रखंडों में पदयात्रा की। जहां उन्होंने कई कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव कितने अच्छे पिता है, जो नौंवी फेल अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। बिहार का राजा बनाना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि मैं उनकी शिकायत करता हूं, मैं उनकी शिकायत नहीं बल्कि तारीफ़ कर रहा हूँ कि वे अभी भी चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, बिहार का राजा बने, उसके लिए अभी भी जुटे हुए हैं। आप अपनी दुर्दशा देखिए, आपके बच्चों ने मैट्रिक, बारहवीं, एमए, बीए पास कर लिया, लेकिन उसके पास चपरासी की भी नौकरी नहीं है। लेकिन यहाँ आपको अपने बच्चों की कोई चिंता नहीं है। आप जाति का झंडा उठाकर घूम रहे हैं, आपको जाति चाहिए। 


लोगों को मोदी जी का 56 इंच का सीना दिख रहा है, लेकिन अपने बच्चों का खाए बगैर सिकुड़ा हुआ सीना नहीं दिख रहा: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान मैं सुनता हूं, आम लोग कहते हैं कि मोदी से देश का भला, कल्याण होगा, मैं उनसे पूछता हूँ कि भला कैसे होगा? लोग कहते हैं कि मोदी जी का सीना 56 इंच का है। देखिए बिहार के लोगों की दुर्दशा, बिहार में बैठकर उन्हें ये पता है कि मोदी जी का सीना 54 इंच का है या 56 इंच का। लेकिन उन्हें अपने बच्चों का खाए बग़ैर सिकुड़ा हुआ सीना नहीं दिख रहा है। ऐसे में आपका बच्चा नहीं भोगेगा तो भला किसका बच्चा भोगेगा?


वोट जिसको देना है दीजिए मगर वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए दीजिए

जन सुराज पदयात्रा के तहत पुरैनी में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप जिसको वोट देना चाहते हैं दीजिए मगर वोट अपने बच्चों के लिए दीजिये। नेता आकर आपको कहेंगे कि वोट देश के विकास के लिए दीजिये। मैं आपको ठीक इसके विपरित बता रहा हूं वोट अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दीजिए। वोट देते समय स्वार्थी बनिए तब जाकर आपके और आपके बच्चों का बेहतर भविष्य हो पाएगा। नेता को देखकर वोट मत दीजिए। अगर नेता को देखकर वोट देंगे तो उनके बच्चों की जिंदगी सुधरेगी इससे आपके जीवन में कोई परिवर्तन नहीं आने वाला, इसलिए इस बार वोट अपने हक के लिए दीजिए तब जाकर आपके जीवन बेहतर हो पाएंगे।


प्रशांत किशोर ने कुल नौ गांवों में की पदयात्रा


गुरुवार को जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पुरैनी व उदाकिशुनगंज के कुल नौ गांवों में पदयात्रा की। इस दौरान चटनमा बंशगोपाल, पुरैनी, जोतैली, हरपुर रहुआ हिंगबो, मंजौरा के हाई स्कूल प्रांगण में आकर रात्रि विश्राम किया। कई जगहों पर रुककर जन संवाद कर लोगों को वोट की ताक़त का एहसास भी दिलाया।

Post a Comment

0 Comments