Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

वाहन चो*री करते चो*र रंगे हाथों धराया ..

 


( Prime news reporter) सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलरा गांव में शुक्रवार के रात्रि एक चार पहिया वाहन चुराते एक चोर को गृहस्वामी के द्वारा पकड़ा गया।चोर की पहचान गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र राजा कुमार महतो के रुप में की गई है। गृह स्वामी हरि महतो के पुत्र गगन देव महतो अपने दरवाजे पर हुड्डा के चोंग गाड़ी बीआर 01बीएफ 5421 को सिसा तोड़कर घुस रहा था उसी बीच गृह स्वामी ठक ठक की आवाज सुनी और धीरे से गेट खोलकर गाड़ी के पास जाकर चोर को पकड़ लिया और हल्ला करने लगा तो ग्रामीण जुट गया और पुलिस को सूचना दी।

सुचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मनीष कुमार व शस्त्र बलों ने थाना लाया और  घटना के संबंध में पुंछ ताछ की। घटना के बारे में गृह स्वामी गगन देव महतो ने थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया और आवेदन में पिछले शनिवार को भी मेरे दरवाजे से पैंशन प्रो गा ड़ी ह्म बीआर 30 भी 6754 चोरी कर लेगया। चोरी के संबंध में थाना में आवेदन दिया जा चुका है। प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है

Post a Comment

0 Comments