विवाहिता फिर चढ़ी दहेज की ब*ली। फां**सी लगाकर
( Prime News Reporter) नानपुर. :थाना क्षेत्र के मोहनी गांव में बीती रात एक विवाहिता को फांसी लगाकर मार दिया है । मृतका की पहचान मोहनी गांव निवासी राजाबाबू की पत्नी रूपा कुमारी 21वर्ष के रूप में हुई है। घटना की जानकारी तब हुई जब मृतिका पिता बनगांव गांव निवासी राज किशोर साह थाना बाजपट्टी जिला सीतामढी ने नानपुर थाना को सूचना दी।
सूचना मिलते थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, पुअनि लक्ष्मीकांत पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्मार्टम के लिए सीतामढी भेज दिया गाया हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के पिता को सौंप दिया गया। तत्पश्चात शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पिता ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी 2वर्ष पहले मोहनी गांव निवासी सुरेश साह के पुत्र राजाबाबू के साथ हुई थी । शादी के 6महीने के बाद ही गाड़ी एवम व्यापार करने के लिए पैसा का हमेशा मागता रहता था। 2दिन पूर्व फोन कर पैसा की माग की नहीं देने पर आपकी बेटी को मार देगे।
नानपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया मृतका के पिता ने आवदेन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।कि महिला की गला में निशान हैं फांसी लगा हैं या लगाया गया हैं ये पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।
0 Comments